पासपोर्ट ऑनलाइन कैसे बनवाये ! पासपोर्ट बनवाने के लिए क्या क्या चाहिए !

आइए जानते हैं ऑनलाइन पासपोर्ट कैसे बनाये जाते हैं और पासपोर्ट बनवाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजो की जरुरत पड़ती हैं ।


पासपोर्ट” जी हाँ दोस्तों आपने पासपोर्ट (PASSPORT) या वीजा (VISA) का नाम तो सुना ही होगा. पासपोर्ट या वीजा का नाम सुनते ही हमारे मन में विदेश यात्रा की छवि उत्पन्न होने लगती है और हम इस छवि को हकीकत में बदलने के लिए पासपोर्ट बनवाते है। लेकिन पासपोर्ट बनवाना आज जितना आसान है इतना कभी नहीं था। पहले पासपोर्ट बनवाने के लिए हम एजेंटो के चक्कर काटते थे और वो हमसे मुंह मांगी कीमत वसूलते थे लेकिन आज डिजिटल गवर्नेंस के कारण कई चीजों के लिए अप्लाई करना काफी सरल और सुविधाजनक हो गया है. आज हम अपने घर बैठे पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि बनवा सकते है। तो आइए जानते है पासपोर्ट क्या है, भारतीय पासपोर्ट कितने प्रकार के होते है और  ऑनलाइन पासपोर्ट बनवाने की पूरी प्रक्रिया को।

पासपोर्ट क्या है और भारतीय पासपोर्ट कितने प्रकार के होते है।

पासपोर्ट किसी देश की सरकार द्वारा अपने नागरिकों को जारी किया गया एक यात्रा दस्तावेज है जो अंतरराष्ट्रीय यात्रा के उद्देश्य से पासपोर्ट धारक की पहचान और राष्ट्रीयता की पुष्टि करता है।


भारतीय पासपोर्ट तीन प्रकार के होते हैं



1. साधारण पासपोर्ट (डार्क ब्लू कवर- 36 या 60 पृष्ठ): साधारण पासपोर्ट आम नागरिकों को सामान्य यात्रा के लिए जारी किया जाता है, जैसे छुट्टी, अध्ययन और व्यापार यात्रा। यह एक "टाइप पी" पासपोर्ट है, जहां पी का मतलब पर्सनल है।

 

2. आधिकारिक पासपोर्ट (सफेद कवर): आधिकारिक पासपोर्ट आधिकारिक व्यवसाय पर भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाले व्यक्तियों को जारी किया जाता है। यह एक "टाइप एस" पासपोर्ट है, एस का मतलब सेवा है।

3. राजनयिक पासपोर्ट (मैरून कवर): राजनयिक पासपोर्ट भारतीय राजनयिकों, संसद सदस्यों, केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों, कुछ उच्च पदस्थ सरकारी अधिकारियों और राजनयिक कोरियर को जारी किया जाता है। अनुरोध पर, यह आधिकारिक व्यवसाय पर यात्रा करने वाले उच्च पदस्थ राज्य-स्तरीय अधिकारियों को भी जारी किया जा सकता है। यह एक "टाइप डी" पासपोर्ट है, जिसमें डी डिप्लोमैटिक के लिए खड़ा है।

 

पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

दोस्तों ऑनलाइन पासपोर्ट बनवाने की पूरी प्रक्रिया आप घर बैठे अपने मोबाइल, लैपटॉप या डेस्कटॉप से कर सकते है। इसके लिए आपको किसी एजेंट के पास जाने की जरुरत नही हैं। आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के आसानी से ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई कर सकते हैं।

1.     आप दिए गए लिंक https://passportindia.gov.in पर क्लिक करके पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर पहुँच जायेंगे।

2.     नये यूज़र्स वाले बॉक्स पर क्लिक करने पर यह आपको रजिस्ट्रेशन पेज पर ले जायेगा।

3.     अब आप जिस शहर में रह रहे हैं उस शहर का पासपोर्ट ऑफिस सेलेक्ट करें। अपना नाम, जन्मतिथि, ईमेल डाले। ध्यान रहे आप अपना नाम, जन्मतिथि वैसे ही लिखे जैसे कि आपके डॉक्यूमेंट पर मौजूद है।

4.     इसके बाद आप अपना लॉगिन और पासवर्ड बनाकर रजिस्टर वाले बटन पर क्लिक करे।

मुबारक हो! आप पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर रजिस्टर हो चुके है. अब आप पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर हरे वाले बटन पर क्लिक करे।

5.     अब आप अपना ईमेल, पासवर्ड और इमेज में बने कैरेक्टर्स को टाइप करके LOGIN पर क्लिक करें।

6.     अब Apply for Fresh Passport/Reissue of Passport पर क्लिक करें।

7.     यहाँ आपको दो विकल्प मिलेगा, पहला आप अपने फॉर्म को डाउनलोड करके उसे भरकर फिर वापस वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं, या फिर इसे ऑनलाइन ही भर सकते है। हम आपको फॉर्म ऑनलाइन ही भरने का सुझाव देंगे।  इससे आप अपना कीमती समय बचा पाएंगे।

8.     अगले पेज पर आपको नए पासपोर्ट या री-इश्यू (36  पन्ने या 60 पन्ने),  सामान्य या तत्काल  के बीच चुनना होगा। इसे अपनी सुविधा और जरूरत के हिसाब से चुनें और इसके बाद NEXT पेज पर क्लिक करें।

9.     इस पेज पर आपको अपनी  निजी जानकारियाँ देनी होगीं। अपनी  निजी जानकारियाँ देते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप जो जानकारी दे रहे हैं वो आपके पास मौजूद डॉक्यूमेंट से पूरी तरह से मेल खाती हों। अब फॉर्म भर लेने के बाद Submit Application बटन पर क्लिक करें।

10.  अब आप View Saved/Submitted Applications पर क्लिक करें।

11.  यहाँ आप अपने एप्लिकेशन को देख पाएंगे जिसे थोड़ी देर पहले आपने सब्मिट किया था। अब इसके बगल में बने रेडियो बटन पर क्लिक करें। इसके बाद Pay and Schedule Appointment पर क्लिक करें।

12.  अब Online Payment को सेलेक्ट करें और Next पर क्लिक करें।

 

अब आपके शहर में मौजूद पासपोर्ट सेवा केंद्र की सूची स्क्रीन पर आएगी। जिसमें एप्वाइंटमेंट के लिए सबसे नजदीक की तारीख और वक्त का भी जिक्र होगा।

13.  अब आप PSK LOCATION के बगल में बने ड्रॉप डाउन मेन्यू में से अपनी सुविधा के अनुसार एक विकल्प का चुनाव करे और इसके बाद इमेज में बने कैरेक्टर्स को टाइप करें और NEXT बटन पर क्लिक करें।

14.  अब  PAY AND BOOK APPOINTMENT पर क्लिक करें।

15.  अब आपके सामने पेमेंट गेटवे का पेज जायेगा जैसे ही आपका पेमेंट पूरा होगा  आप PASSPORT SEVA की वेबसाइट पर वापस जायेंगे।.

16.  अब आपके सामने APPOINTMENT CONFIRMATION का पेज जायेगा, इस पेज पर PASSPORT SEVA KENDRA (PSK) से मिले एप्वाइंटमेंट का पूरा डिटेल मौजूद होगा।

17.  अब PRINT APPLICATION RECEIPT पर क्लिक करके आप अपने APPOINTMENT CONFIRMATION का प्रिंट आउट ले लीजिये, इसकी जरुरत आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र पर एंट्री के समय पड़ेगी।

 

अब आप निर्धारित तारीख और समय पर पासपोर्ट सेवा केंद्र पर पहुंच जाएं, आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र पर अपने नियत समय से 15 मिनट पहले पहुँच जाना चाहिये। पुलिस वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद ही आपको आपका पासपोर्ट मिलेगा। इस दौरान आप अपने एप्लिकेशन का स्टेटस पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर  जांच कर सकते हैं।

 

 

पासपोर्ट बनाने की फीस क्या होगी

आप नीचें दिए गए लिंक पर क्लिक करके पासपोर्ट बनाने की फीस चेक कर सकते हैं |

https://portal2.passportindia.gov.in/AppOnlineProject/fee/feeInput

 

पासपोर्ट बनाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज कागज ज़रूरी हैं।

दोस्तों पासपोर्ट बनवाने के लिए हमारे पास निचे दिए गए दस्तावेजो की जरुरत पड़ेगी पासपोर्ट अप्लाई करते समय आप सबसे पहले इन दस्तावेजों को चेक करके ही अप्लाई करें, आपके पास कागजात होंगे तभी आप पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकेंगे

1.     आधार कार्ड

2.     वोटर आईडी कार्ड

3.     पैन कार्ड शामिल

4.     जन्म प्रमाण पत्र /दसवीं का सर्टिफिकेट

 

पासपोर्ट सेवा केंद्र/ डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र  क्या है?

पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) और डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र  (POPSK), पासपोर्ट कार्यालयों की विस्तारित शाखाएं हैं और पासपोर्ट जारी करने से संबंधित फ्रंट-एंड सेवाएं प्रदान करते हैं। ये केंद्र टोकन जारी करने से लेकर पासपोर्ट जारी करने/पुनः जारी करने और अन्य सेवाओं के लिए आवेदन देने तक की कार्यप्रणाली को कवर करते हैं।

 

पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (पीसीसी) के लिए मुझे कितना भुगतान करना होगा?

पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (पीसीसी) के लिए भुगतान किया जाने वाला शुल्क 500/- रुपये है।

 




यदि आप पासपोर्ट या वीजा से संबंधित कोई भी जानकारी चाहते हैं तो हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं अगर पासपोर्ट से सम्बंधित जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया सोशल मीडिया पर हमें लाइक और शेयर करना ना भूले| धन्यवाद !

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

दक्षिण एशिया का सबसे पुराना और खूबसूरत देश - नेपाल

PATA वार्षिक शिखर सम्मेलन 2020 रद्द

दार्जिलिंग का एक छोटा हिल स्टेशन - मंगपू (Mangpoo)