डॉल्फिन दिवस के अवसर पर भारत ने गंगा नदी पर "डॉल्फिन सफारी" की शुरूवात की

गंगा नदी डॉल्फिन दिवस (5 अक्टूबर) के अवसर पर भारत ने गंगा नदी पर "My Ganga, My Dolphin" के अंतर्गत एक दिलचस्प अभियान "डॉल्फिन सफारी" का शुभारंभ नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा (NMCG) द्वारा भारत में ईको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के छह स्थानों पर शुरू किया गया है। "My Ganga, My Dolphin"अभियान बिजनौर से नरौरा तक 250 किलोमीटर के क्षेत्र में डॉल्फिन की जनगणना करने के लिए की गई है।। इस तरह की पहली पहल में डॉल्फिन सफारी कहलगांव (बिहार), बिजनौर, बृजघाट, प्रयागराज और वाराणसी (उत्तर प्रदेश), और बंदेल (पश्चिम बंगाल) में शुरू होगी। यह "गंगा नदी के किनारे पारिस्थितिकी के लिए डॉल्फिन संरक्षण के माध्यम से आजीविका को जोड़ने के लिए स्थायी पर्यटन के लिए यह डब्ल्यूआईआई (Wildlife Institute of India), एनएमसीजी (National Mission for Clean Ganga) और राज्य वन विभागों (State Forest Departments) का एक संयुक्त उद्यम है।" हाल के वर्षों में, गंगेटिक डॉल्फ़िन की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। अब तक, स्थानीय समुदाय के प्रशिक्षित स्वयंसेवक,...